Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Wednesday, February 22, 2012

बेवफा हमें कहते हैं वो


जख्मो के दर्द अब अलफ़ाज़ हो गए हैं
वो हमारे दुश्मनों के पहलू में खो गए हैं ||
टूट कर चाहा उन्हें खता तो बस यही थी
मौत के साए में जिंदगी ये रो रही थी ||

होके संग दुश्मनों के, मेरी बर्बादी पे हँसते हैं वो
बेवफाई करके खुद, बेवफा हमें कहते हैं वो ||