Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Tuesday, September 22, 2015

दिल में छुपा ज़ज़्बात बोलता है


शायर कहा कुछ बोलता है, ये तो दिल में छुपा ज़ज़्बात बोलता है 
ग़मों के साये में भी ये, जी लेता है तनहा 
दर्द तो, इस दिल को तब होता है 
जब ये ज़माना मेरी वफ़ा को, अपनी बेवफाई से तोलता है 

       

कि दुनिया को भूल जाए


हे खुदा मेरे ज़ख्मो की गहराई मे, समन्दर भी डूब जाए
ऐसी तड़प उठे उनके दिल मे, कि महबूब सनम दौड़ा चला आये

ये ज़माना कहता है, कि प्रेम का रोग बड़ा अजीब है
हर प्रेमी होता घायल है, हर आशिक़ बदनसीब है

तो आज मोहब्बत, फिर हद से गुजर जाए
उनके आगोश मे, मेरी हर सांस बिखर जाए

कत्ल करने को मेरा वो, जब रुबरु हो आये
मेरे अधरों की मुस्कान से, उनके भी आँसू छलक जाए

छूटे खंजर उनके हाथों से, वो मेरी बाँहों में झूल जाये
खो जाए एक दूसरे मे ऐसे, कि दुनिया को भूल जाए

मेरे ज़ख्मो की गहराई मे, समन्दर भी डूब जाए
ऐसी तड़प उठे उनके दिल मे, कि महबूब सनम दौड़ा चला आये