Total Pageviews!!!!!
Saturday, September 22, 2012
Monday, September 10, 2012
मै ही हूँ
मुझसे ही है मेरी हर ख़ुशी,
गम भी तो मैंने खुद ही है सजाया |
गम भी तो मैंने खुद ही है सजाया |
मेरे ही हाथों में है मुक़द्दर तो मेरा,
सोता रहूँ तो रात है ये, खुली जो आँखें तो मेरा सवेरा |
सोता रहूँ तो रात है ये, खुली जो आँखें तो मेरा सवेरा |
अपनी बर्बादी का तो कारण भी मै हूँ,
हर दुःख दर्द का अपने निवारण भी मै हूँ |
Subscribe to:
Posts (Atom)