Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Saturday, December 26, 2015

जरूरी नहीं हर कदम पर हम साथ हों
चाहत है बस तेरे दिल में, मेरे संग होने का एहसास हो ॥
पास होते हुए भी, कई रिश्ते बिखरते देखे हैं, ऐ दोस्त
तो बढ़ने दे, दूरियों के मंज़र को, इस कदर
कि, मै तेरे लिए और तू मेरे लिए ख़ास हो ॥

       

No comments:

Post a Comment