Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Thursday, August 18, 2011

वक़्त का दरिया


 वक़्त का दरिया कैसा तूफ़ान है लाया
   काली घटा का साया मेरी जिंदगी पे छाया
  
   उम्मीद की किरण कोई तो लेके आये
   आशाओं का ये दीपक तम को जला ना पाया
  
   क्यूँ फिक्र यार अब हम करें  जो होगा देखा जायेगा
   नींद अभी भी आती है पर कोई सपना रास ना आया
   वक़्त का दरिया कैसा तूफ़ान है लाया

       

No comments:

Post a Comment