Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Saturday, August 20, 2011

ये मेरी जिंदगी


मेरी हस्ती को मिटाने तो आसमां भी आया था
देख मेरी तन्हाई को वो भी मेरी किस्मत पे मुस्काया था

बोला तेरी जिंदगी में बर्बाद करने को अब रखा ही क्या है
गले लगा ले मौत तुझे इसके सिवा  बचा क्या है

मैंने कहा ए आसमां अभी तुझे पता क्या है
जो अपने हो गए बेगाने इसमे मेरी खता क्या है

बस तन्हाई तो मेरी अपनी है जो अब तक मेरे साथ है
गले लगा ले मौत मुझे तो जिंदगी को गिला क्या है

       

2 comments: