Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Monday, May 20, 2013

खुदा कहते हैं


हर शख्श के फ़ितरत से, जमाने में कई अफ़साने बनते हैं । 
ये बन्धन ही दुनिया के ऐसे हैं, कभी हमें अपना तो कभी बेगाने कह्ते हैं ॥
दिलों के पास होकर भी, वो जुदा रहते हैं ।
ग़मों में भी जो बसा दे, तेरे लबों पे हँसी,
उस अनजानी शक्ति को ही खुदा कहते हैं ॥

       

No comments:

Post a Comment