Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Wednesday, November 20, 2013

हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे |


यादों कि गहराई में जाकर, मेरा चेहरा याद कर दोस्त
गीले शिकवों के हर अश्क़, तेरे पलकों से बह जायेंगे ||
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

मै तनहा बहुत हूँ  इस जिंदगी में, तेरी यादों का सहारा मुझे सम्भाल तो लेता है |
उन जख्मों के दर्द का तुझे एहसास नहीं शायद, जब हर ख़ुशी मेरे दामन से मुँह मोड़ लेता है ॥

ऐतबार नहीं इस बेवफा जिंदगी का, आकर मुझसे एक मुलाक़ात तो कर
तेरे दीदार से नम होके आँखें, ये साँसे ख़ुशी से ही जम जायेंगे |
आगोश में तेरी हर गम को भुला कर, अलविदा जिंदगी को कह  जायेंगे
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

       

Wednesday, November 6, 2013


1) ज़ख्मों के दर्द जब भी अपने होने का एहसास दिलाते हैं |
मेरे लब यूँ ही बेवज़ह मुस्कुराते हैं ||

2) गमो के नशे में ऐसे डूबे हैं कि ...... मय का नशा भी शर्मा जाता है |
मेरी बर्बादी की हर खबर पे ...... वो बेवफा कैसे जश्न मनाता है ||

3) यूँ ही कुछ अलफ़ाज़ लबों पे आ गए ..... मेरे पूराने जख्म फिर पलकों से अश्क बहा गए .....


4) गम के मंजर ही बस साथ रहेंगे .... दर्द के एहसास हमेशा पास रहेंगे .....
वो ना रहे हमारे .... उनकी बेवफाई के साए में ....... खुश होकर भी हम उदास रहेंगे ....
 


5.) हम तो यूँ हीं सबको बोर कर लेते हैं
इस वीरान जिंदगी में, अपने ही गमो का शोर कर लेते हैं
यूँ लगता है, जिंदगी अभी चल रही है
देखो मुझे चिढ़ाकर, मेरी मौत भी आगे निकल रही है || 


6.) To show from the Eyes, coming tears
It is an emotional art.
Wish you a very Happy Birthday
From the Deep of my Heart.

       

Sunday, November 3, 2013



I know I am the WORST,
                     Still I am the BEST.
  
A Real Man has a Rough Attitude !!!!!