यादों कि गहराई में जाकर, मेरा चेहरा याद कर दोस्त
गीले शिकवों के हर अश्क़, तेरे पलकों से बह जायेंगे ||
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||
मै तनहा बहुत हूँ इस जिंदगी में, तेरी यादों का सहारा मुझे सम्भाल तो लेता है |
उन जख्मों के दर्द का तुझे एहसास नहीं शायद, जब हर ख़ुशी मेरे दामन से मुँह मोड़ लेता है ॥
ऐतबार नहीं इस बेवफा जिंदगी का, आकर मुझसे एक मुलाक़ात तो कर
तेरे दीदार से नम होके आँखें, ये साँसे ख़ुशी से ही जम जायेंगे |
आगोश में तेरी हर गम को भुला कर, अलविदा जिंदगी को कह जायेंगे
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||
मै तनहा बहुत हूँ इस जिंदगी में, तेरी यादों का सहारा मुझे सम्भाल तो लेता है |
उन जख्मों के दर्द का तुझे एहसास नहीं शायद, जब हर ख़ुशी मेरे दामन से मुँह मोड़ लेता है ॥
ऐतबार नहीं इस बेवफा जिंदगी का, आकर मुझसे एक मुलाक़ात तो कर
तेरे दीदार से नम होके आँखें, ये साँसे ख़ुशी से ही जम जायेंगे |
आगोश में तेरी हर गम को भुला कर, अलविदा जिंदगी को कह जायेंगे
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

No comments:
Post a Comment