Total Pageviews!!!!!
Saturday, December 26, 2015
Wednesday, December 23, 2015
Find the authorized Service center, Store and proper customer care number of the brands
Wednesday, October 7, 2015
हाँ ये हैं सच में अपने
जो चेहरे दिल में बसे हों, वो भुलाए नहीं जाते
वो जो सच में अपने होते हैं, वो हमसे कभी रुठते नहीं
अगर उनसे किये वादे भी निभाये नहीं जाते
आते हैं तड़प कर अपने ही, तेरी बेरुखी मे पराए नहीं आते
छोड़ गुरुर का दामन सोच
जो हँसते हैं तेरी खुशियों में, वो साथी रुलाये नहीं जाते
जो चेहरे दिल में बसे हों, वो भुलाए नहीं जाते
छोड़ गुरुर का दामन सोच
जो हँसते हैं तेरी खुशियों में, वो साथी रुलाये नहीं जाते
जो चेहरे दिल में बसे हों, वो भुलाए नहीं जाते
Tuesday, September 22, 2015
दिल में छुपा ज़ज़्बात बोलता है
कि दुनिया को भूल जाए
हे खुदा मेरे ज़ख्मो की गहराई मे, समन्दर भी डूब जाए
ऐसी तड़प उठे उनके दिल मे, कि महबूब सनम दौड़ा चला आये
ये ज़माना कहता है, कि प्रेम का रोग बड़ा अजीब है
हर प्रेमी होता घायल है, हर आशिक़ बदनसीब है
तो आज मोहब्बत, फिर हद से गुजर जाए
उनके आगोश मे, मेरी हर सांस बिखर जाए
कत्ल करने को मेरा वो, जब रुबरु हो आये
मेरे अधरों की मुस्कान से, उनके भी आँसू छलक जाए
छूटे खंजर उनके हाथों से, वो मेरी बाँहों में झूल जाये
खो जाए एक दूसरे मे ऐसे, कि दुनिया को भूल जाए
मेरे ज़ख्मो की गहराई मे, समन्दर भी डूब जाए
ऐसी तड़प उठे उनके दिल मे, कि महबूब सनम दौड़ा चला आये
मेरे ज़ख्मो की गहराई मे, समन्दर भी डूब जाए
ऐसी तड़प उठे उनके दिल मे, कि महबूब सनम दौड़ा चला आये
Subscribe to:
Posts (Atom)