Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Tuesday, September 20, 2011

वो उलझन हमे तो बताओ


मंजिल तुम्हारी मुट्ठी में होगी
उसकी डगर में कदम तो बढाओ 
जमी ही नहीं होगा आसमा भी तुम्हारा
मोहब्बत से एक बार जो तुम मुस्कुराओ 

पिघल जायेगा वो खुदा भी
दुआ के लिए दोनों हाथ उठाओ 
ना रहेगी कोई परेशानी
दिल की वो उलझन हमें तो बताओ

       

Saturday, September 10, 2011

मंजिल खुद गले लग जाएगी


एक बार की असफलता मेरा निश्चय नहीं डिगाएगी
मेहनत इतना करूँगा की मंजिल खुद गले लग जाएगी

निराशा का अँधेरा दूर होगा मेरे आक्रोश की ऐसी रौशनी आएगी 
बे-बस हो कर हर हसरतें मेरे आगोश में समा जाएगी

मेहनत इतना करूँगा की मंजिल खुद गले लग जाएगी

       

Sunday, September 4, 2011

आँखें नम रखते हैं


भीड़ में भी तनहा हम रहते हैं
अपने ही आशियानें में बे-पनाह हम रहते हैं

हमारे गम से मिलता है उन्हें सुकून 
तभी तो आँखें अपनी सदा नम रखते हैं

       

तो क्या


मैंने दिल से  जिसे है चाहा, वो चाहे ना मुझे तो क्या
मेरी हर धड़कन में नाम उसका, वो भुला दे मुझे तो क्या

मेरी आत्मा में वो है
तन से मिली नहीं तो क्या

उसकी एक मिलन की याद से
सारी जिंदगी गूजार दूं 

फिर हर मोड़ पर भले ही 
वो ले नजरें चुरा तो क्या