Total Pageviews!!!!!

Follow me on!!!!!

       

Sunday, September 4, 2011

तो क्या


मैंने दिल से  जिसे है चाहा, वो चाहे ना मुझे तो क्या
मेरी हर धड़कन में नाम उसका, वो भुला दे मुझे तो क्या

मेरी आत्मा में वो है
तन से मिली नहीं तो क्या

उसकी एक मिलन की याद से
सारी जिंदगी गूजार दूं 

फिर हर मोड़ पर भले ही 
वो ले नजरें चुरा तो क्या

       

No comments:

Post a Comment