Total Pageviews!!!!!
Saturday, December 7, 2013
Wednesday, November 20, 2013
हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे |
यादों कि गहराई में जाकर, मेरा चेहरा याद कर दोस्त
गीले शिकवों के हर अश्क़, तेरे पलकों से बह जायेंगे ||
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||
मै तनहा बहुत हूँ इस जिंदगी में, तेरी यादों का सहारा मुझे सम्भाल तो लेता है |
उन जख्मों के दर्द का तुझे एहसास नहीं शायद, जब हर ख़ुशी मेरे दामन से मुँह मोड़ लेता है ॥
ऐतबार नहीं इस बेवफा जिंदगी का, आकर मुझसे एक मुलाक़ात तो कर
तेरे दीदार से नम होके आँखें, ये साँसे ख़ुशी से ही जम जायेंगे |
आगोश में तेरी हर गम को भुला कर, अलविदा जिंदगी को कह जायेंगे
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||
मै तनहा बहुत हूँ इस जिंदगी में, तेरी यादों का सहारा मुझे सम्भाल तो लेता है |
उन जख्मों के दर्द का तुझे एहसास नहीं शायद, जब हर ख़ुशी मेरे दामन से मुँह मोड़ लेता है ॥
ऐतबार नहीं इस बेवफा जिंदगी का, आकर मुझसे एक मुलाक़ात तो कर
तेरे दीदार से नम होके आँखें, ये साँसे ख़ुशी से ही जम जायेंगे |
आगोश में तेरी हर गम को भुला कर, अलविदा जिंदगी को कह जायेंगे
हम रहें ना रहें इस दुनिया में, हमारे दोस्ती के अफ़साने जमाने में रह जायेंगे ||

Wednesday, November 6, 2013
1) ज़ख्मों के दर्द जब भी अपने होने का एहसास दिलाते हैं |
मेरे लब यूँ ही बेवज़ह मुस्कुराते हैं ||
मेरे लब यूँ ही बेवज़ह मुस्कुराते हैं ||
2) गमो के नशे में ऐसे डूबे हैं कि ...... मय का नशा भी शर्मा जाता है |
मेरी बर्बादी की हर खबर पे ...... वो बेवफा कैसे जश्न मनाता है ||
मेरी बर्बादी की हर खबर पे ...... वो बेवफा कैसे जश्न मनाता है ||
3) यूँ ही कुछ अलफ़ाज़ लबों पे आ गए ..... मेरे पूराने जख्म फिर पलकों से अश्क बहा गए .....
4) गम के मंजर ही बस साथ रहेंगे .... दर्द के एहसास हमेशा पास रहेंगे .....
वो ना रहे हमारे .... उनकी बेवफाई के साए में ....... खुश होकर भी हम उदास रहेंगे ....
5.) हम तो यूँ हीं सबको बोर कर लेते हैं
इस वीरान जिंदगी में, अपने ही गमो का शोर कर लेते हैं
यूँ लगता है, जिंदगी अभी चल रही है
देखो मुझे चिढ़ाकर, मेरी मौत भी आगे निकल रही है ||
6.) To show from the Eyes, coming tears
It is an emotional art.
Wish you a very Happy Birthday
From the Deep of my Heart.

वो ना रहे हमारे .... उनकी बेवफाई के साए में ....... खुश होकर भी हम उदास रहेंगे ....
5.) हम तो यूँ हीं सबको बोर कर लेते हैं
इस वीरान जिंदगी में, अपने ही गमो का शोर कर लेते हैं
यूँ लगता है, जिंदगी अभी चल रही है
देखो मुझे चिढ़ाकर, मेरी मौत भी आगे निकल रही है ||
6.) To show from the Eyes, coming tears
It is an emotional art.
Wish you a very Happy Birthday
From the Deep of my Heart.

Sunday, November 3, 2013
Monday, May 20, 2013
Sunday, March 10, 2013
बदलते चेहरों से आईने में, अक्स की पहचान बदल जाती है...
चाहकर भी हम रो नहीं पाते ,,,, खुशनसीब है तू दोस्त......
तेरे अश्क तेरी पलकों से फिसल तो जाती है ||
चाहकर भी हम रो नहीं पाते ,,,, खुशनसीब है तू दोस्त......
तेरे अश्क तेरी पलकों से फिसल तो जाती है ||
=============================================
ये जानकर की कोई तेरे लिए जी रहा है....
तू जीना चाहता है अपने आँसुओं को भी पीकर ||
मेरी तो मौत भी बेवफा निकली दोस्त ......
सहना है हर ज़ख्म अपने गमों को पीकर ||

तू जीना चाहता है अपने आँसुओं को भी पीकर ||
मेरी तो मौत भी बेवफा निकली दोस्त ......
सहना है हर ज़ख्म अपने गमों को पीकर ||

Monday, February 18, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)